कानपुर: शराब नहीं मिली तो स्प्रिट पी, दो दोस्तों की मौत

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र में नशे के लती दो दोस्तों ने लॉकडाउन में शराब न मिलने पर स्प्रिट पीकर अपनी तलब मिटाना चाही लेकिन स्प्रिट पीने से दोनों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों के शव जूही नहरिया के पास पड़े मिले। वहीं, इलाकाई लोगों ने मिलावटी शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।


पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही। जूही नहरिया स्थित काकोनी कंपाउंड के सामने टट्टर में रहनेवाले प्लंबर मनोज कुमार (38) और मूलरूप से फर्रुखाबाद फतेहगढ़ निवासी संतोष कुमार उर्फ श्यामू (35) के शव एक दूसरे से चंद कदमों की दूरी पर पड़े मिले।

इलाके के लोगों ने बताया कि दोनों को बुधवार एक साथ टहलते देखा था। दोनों शराब समेत अन्य मादक पदार्थों के लती थे और शराब की दुकानें बंद होने से काफी परेशान थे। अक्सर मेडिकल स्टोर से स्प्रिट लेकर पीते थे।

थाना प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि मनोज के परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। जबकि संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संतोष के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।