कोरोना से बचाव में लगे डॉक्टर व स्टाफ क्वारंटीन में रहेंगे, एसएन के गेस्ट हाउस में बनाया जा रहा सेंटर

आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) के गेस्ट हाउस को क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें आइसोलेशन वार्ड, कोरोना वायरस के मरीज और संदिग्धों के नमूने लेने वाले स्टाफ को रखा जाएगा। नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।


कोरोना वायरस के इलाज और नमूने लेने के कार्य में सात-सात दिन के रोस्टर प्लान के तहत ड्यूटी लग रही है। सात दिन कार्य करने के बाद चिकित्सकों का नमूना लिया जाएगा। अगर कोई चिकित्सक होम क्वारंटीन और घर नहीं जाना चाहता तो इस गेस्ट हाउस के क्वारंटीन सेंटर में वो रह सकेंगे। 

प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में लगे चिकित्सकों के लिए गेस्ट हाउस में सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

नेत्र रोग विभाग में भी बन रहा क्वारंटीन सेंटर

नेत्र रोग विभाग में सामान्य ओपीडी और मोतियाबिंद के ऑपरेशन बंद हैं। यहां 30 बेड की क्षमता है। विभाग में मरम्मत कार्य लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में यहां भी क्वारंटीन सेंटर बनाया जा रहा है। यहां वार्ड तैयार हो गए हैं।