कोरोना वायरस संक्रमित के जनाजे में शामिल हुए थे ये तीन लोग, खंगाली जा रही कुंडली

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बस्ती जिले का कोरोना से संक्रमित युवक की मौत हुई थी। वहीं जिला प्रशासन उससे मिलने वालों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। इस दौरान हर्रैया कस्बे की रहने वाली एक महिला व दो अन्य लोगों के नाम की जानकारी मिली है।


जनाजे में शामिल होने की जानकारी के बाद कस्बे में खलबली मच गई है। तीनों को जांच के लिए सीएचसी ले जाया गया है।

कस्बे के हनुमानगढ़ी वार्ड निवासी एक परिवार की रिश्तेदारी बस्ती के तुरकहिया मुहल्ले में है। इसी मुहल्ले के युवक की 30 मार्च को इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी।

जांच के बाद उसमें कोरोना वायरस के संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली, इसके बाद से ही प्रशासन उससे मिलने जुलने वालों की जानकारी जुटाने में लग गया।

बृहस्पतिवार को प्रशासन को कस्बे की एक महिला व दो पुरुषों के शामिल होने की जानकारी मिलते ही यहां के लोग खौफजदा हो गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों लोग जनाजे में शामिल होने गए थे।

उन्होंने बताया कि सभी को जांच के लिए सीएचसी भेजवाया जा रहा है। सभी से पूछताछ कर अब तक उनके संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर जांच कराई जाएगी। बता दें कि मृतक के दो करीबी दोस्त भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।